अजीतमल : जरुरत मंद लोगो को मास्क बाँट रहे है समाजसेवी
कोरोना वाइरस के प्रकोप के चलते लोग सरकार द्वारा जारी बचाव के सुझाव का पालन कर रहे हैं ।वहीं अजीतमल तहसील क्षेत्र में लोग जरूरत मंद लोगों जी की मदद के लिए आगे आ रहे हैं । प्रशासन व समाजसेवी लोग हर संभव जरूरत मंद लोगो की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं । जरूरत मंद लोगो की मदद के लिए स्थानीय प्रेस क्लब व समाज सेवियों की मदद से मास्क बनाकर वितरित किए जा रहे हैं मास्क बनाने के बाबरपुर कस्बे के टेलर चरन सिंह कुशवाहा और अनिल कुशवाहा लोगो को निशुल्क मास्क वितरण के लिए अपनी सेवाएं दे रहे है नि शुल्क मास्क वितरित करने के सम्बन्ध में अजीतमल प्रेस क्लब के अध्यक्ष योगेन्द्र गुप्ता ने बताया कि बाजार में मास्क की कालाबाजारी होने के चलते आम गरीब जरूरत मंद लोगो के द्वारा मास्क न खरीद पाने के चलते स्थानीय प्रेस क्लब व समाज सेवी लोगो के सहयोग ने मास्क बनवाए जा रहे है लगभग 3500 मास्क बनाकर वितरित किए जा चुके हैं जिसमें प्रेस क्लब के संरक्षक , पदाधिकारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव पोरवाल , अरविंद पोरवाल , सतीश चौहान , रवि गुप्ता , होरी लाल पोरवाल ,सुनील कुमार, लकी पोरवाल , आशीष कुमार , अर्पित गुप्ता , पारस, आदि का सहयोग मिल रहा है
अजीतमल से योगेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट