उत्तर प्रदेश : आप भी कर सकते हैं पुलिस की मदद
उत्तर प्रदेश आपातकाल सेवा के मुताबिक़ अब आप भी पुलिस की मदद कर सकते हैं, हाल ही में उत्तर प्रदेश आपातकाल सेवा द्वारा जारी एक ट्वीट में कहा गया है, कोरोना महामारी के कारण काफी नागरिक ऐसे हैं जो कॉल करके करके पूछ रह हैं कि वह भी मदद करना चाहते हैं इसके लिए उन्हें ऑनलाइन माध्यम से एक फॉर्म भरना होगा जो कि निशुल्क है : फॉर्म भरने के लिए यहाँ पर क्लिक करें.
फॉर्म कैसे भरें :
जैसे ही आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको कुछ डिटेल्स बतानी पड़ेंगे :
- आपका नाम
- मोबाइल नम्बर
- जनपद/जिला
- पुलिस स्टेशन
- तहसील
- मदद का प्रकार
आप भी इस विकराल घड़ी में लॉक डाउन को सफल बनाने और ज़रूरतमंदों की मदद करने में हमारा सहयोग कर सकते हैं...— Call 112 (@112UttarPradesh) March 28, 2020
कैसे?
इस लिंक पर जाकर फॉर्म को भरें!
लिंक: https://t.co/SbCM1CAknq#JeetegaBharatHaaregaCorona #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/J74jC5irRR